जमशेदपुर, जनवरी 26 -- शहर की वर्षों से बंद पड़ी केबल कंपनी परिसर में 25 साल बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उल्लेखनीय है कि यह परिसर अब वेदांता कंपनी द्वारा अधिग्रहित किया जा चुका है, इसके बावजूद अभी तक कोई औपचारिक संचालन शुरू नहीं हुआ है।ऐसे में परिसर में तैनात एसईएस सिक्योरिटी गार्ड साईट इंचार्ज पूर्व सूबेदार शिव शंकर शर्मा ने स्वयं पहल करते हुए झंडोत्तोलन किया और यह संदेश दिया कि कंपनी बदले या प्रबंधन बदले, तिरंगे के सम्मान में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।करीब ढाई दशक से बंद पड़े इस परिसर में तिरंगे का फहराना अपने आप में एक प्रतीकात्मक घटना मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वेदांता जैसी बड़ी औद्योगिक कंपनी के अधिग्रहण के बाद भी यदि औपचारिक रूप से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ, तो सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया गया यह झंडोत्तोलन और भी ज्यादा...