कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर। मिड डे मील समन्वयक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के जनपद कानपुर नगर के प्रतिनिधि सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति के सभापति डॉ. धर्मेंद्र सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र कुशवाहा भी शामिल थे। समिति को अवगत कराया कि समन्वयक और ऑपरेटर के वेतन को मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण कार्यालय लखनऊ ने वर्ष 2016 से नहीं बढ़ाया गया है। समिति के सभापति डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने प्रकरण के विषय में मुख्यमंत्री को संज्ञानित कराते हुए यथाशीघ्र वेतनवृद्धि कराने का आश्वासन दिया। समिति के सदस्य बाबूराम तिवारी ने भी आश्वस्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अनिरुद्ध सिंह मौके पर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...