मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिक्षा भवन जाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से मिला। मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार निर्भय एवं प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी ने कहा कि वेतन प्रतिरक्षण के साथ विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, उच्च न्यायालय पटना द्वारा राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार एवं अन्य के मामले में पारित आदेश के कार्यान्वयन, सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब, पूर्व से लंबित अंतर बकाया वेतन का भुगतान, ऑनबोर्डिंग में तकनीकी कठि...