कोटद्वार, दिसम्बर 22 -- पनियाली स्थित अरण्य सभागार में सोमवार को सेवानिवृत वन अधिकारी, कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष आर.पी पंत ने कहा कि समिति पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन अभी भी कुछ समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है। कहा कि विभिन्न स्तरों पर अभी भी वेतन विसंगतियां व्याप्त हैं, जिनका समाधान किया जाना चाहिए। जून माह में जो अतिरिक्त वेतन वृद्धि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जाती है, इससे सेवानिवृत्त वन अधिकारियों और कर्मचारियों को वंचित रखा गया है, इस पर विचार किया जाना चाहिए। मौके पर सेवानिवृत वन कर्मचारियों को वन विश्राम भवनों में परिवार सहित रात्रि ठहरने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने और कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ते की राशि को इसी वित्तीय वर्ष में अवमुक...