देवघर, अगस्त 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में रविवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक आपातकालीन बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बारी-बारी से सभी के समस्याओं को सुनने के बाद सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें 2211 शीर्ष के दर्जनों कर्मचारियों के मार्च 2025 से अबतक वेतन भुगतान नहीं होना और इस विषय पर राज्य सरकार द्वारा अब तक आवंटन नहीं उपलब्ध कराने पर रोष प्रकट करते हुए वेतन भुगतान के लिए उच्च न्यायालय में वाद दाखिल करने का निर्णय लिया गया। अनुबंध पर नियुक्त एएनएम के नियमितीकरण के लिए कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन में संविदा कर्मियों के उम्र सीमा पचपन वर्ष को साठ वर्ष करने की मांग, क्योंकि नियमावली सभी अनुबंध एएनएम के समायोजन के लिए बनाई...