हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों वेतन न मिलने से नाराज़ हैं। सोमवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार किया। प्रदर्शन के दौरान संयुक्त संघर्ष समिति ने कुलपति डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी और कुलसचिव डॉ. ओपी सिंह का घेराव किया और वेतन बजट की स्थिति पूछी। धरने में पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, डॉ. शोभित, डॉ. रूबी अग्रवाल, केएन भट्ट, मोहित मनोचा ने कहा कि यदि 16 जुलाई तक वेतन बजट जारी नहीं होता है तो 17 जुलाई को देवपुरा में शासन और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...