हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, ट्रैफिक शाखा काठगोदाम और हल्द्वानी का आंदोलन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और साफ कहा कि जब तक दो माह का बकाया वेतन नहीं मिलेगा, आंदोलन खत्म नहीं होगा। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से परिवार के भरण-पोषण में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, सोमवार से उत्तराखंड कर्मचारी संयुक्त मोर्चा भी आंदोलन में कूद गया। हल्द्वानी स्टेशन और काठगोदाम डिपो में सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। यूनियन अध्यक्ष कमल पपनै ने दावा किया है कि हर डिपो में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहेगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...