लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने वेडिंग इंडस्ट्री पर लागू 18 प्रतिशत जीएसटी दरों को कम करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि वेडिंग इंडस्ट्री देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्रों में से एक है। इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार ने इस उद्योग की समस्याओं पर चर्चा नहीं की। वर्तमान में डेकोरेशन और कैटरिंग सेवाओं पर 18 प्रतिशत की ऊंची जीएसटी दर लागू है, जो एक आम आदमी के लिए भारी बोझ साबित होती है। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट उदय शंकर मल्होत्रा ने कहा कि यदि टैक्स की दरें कम होती हैं, तो व्यापारियों के पंजीकरण की संख्या चार गुना तक बढ़ जाएगी। इससे न केवल व्यापारी पारदर्शिता के साथ काम कर सकेंगे, बल्कि राज्य एवं केंद्र सरकार के राजस्व में भी भारी ...