उरई, जनवरी 14 -- उरई। 10वें वेटेरन्स दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित कर राष्ट्र की कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने वीर नारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र, श्रीफल, मिठाई एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा शहीद सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम ने कहा कि देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी वीर नारियां धैर्य, साहस और आत्मबल की प्रतीक हैं, जिनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहीद परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए सदैव संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। सम्मानित की गई वीर नारियों मे...