बिजनौर, सितम्बर 1 -- पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेन्द्र सिंह ने ग्राम फुलसंदा निवासी वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ी तुषार और पर्व के घर पर पहुंच कर उनके पिता एवं परिजनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुजरात में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक लाकर इन बच्चों ने जनपद बिजनौर का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया है। इन बच्चों के साथ ही इनके माता-पिता एवं कोच ग्राम गिलाडी निवासी करन सिंह को उनकी अथक परिश्रम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर इनका मनोबल बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...