धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद। महिला खिलाड़ियों के बीच वेटलिफ्टिंग खेल को बढ़ावा देने तथा उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से वेटलिफ्टिंग अस्मिता लीग का आयोजन 25 जनवरी को हरि मंदिर धनबाद में किया जाएगा। सचिव विश्वनाथ यादव ने बताया कि इस लीग के माध्यम से महिला खिलाड़ियों को नियमित प्रतियोगिता का अवसर दिया जाएगा, जिससे उनके प्रदर्शन, आत्मविश्वास एवं तकनीकी दक्षता में निरंतर सुधार हो सके। अस्मिता कार्यक्रम भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...