मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। वेटरन इंडिया के तत्वावधान में रविवार को झपहां स्थित जोगियारा निवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के वरीय शीशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार शाह ने किया। डॉ. शाह ने रक्तदान करने आये लोगों को प्रेरित करते हुए रक्तदान के फायदे बताए। उन्हें जागरूक किया। साथ ही यह भी कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त से कोई नुकसान नहीं, बल्कि इससे शरीर की ऊर्जा बनी रहती है। इसकी जानकारी वेटरन के प्रदेश अध्यक्ष कुमार मदन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...