जमशेदपुर, जून 14 -- टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेस श्रमिक यूनियन की दूसरी कमेटी मीटिंग शुक्रवार को यूनियन सभागार में हुई। बैठक की शुरुआत अहमदाबाद प्लेन क्रैश में दिवंगत लोगों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। इसके बाद सभी पदाधिकारियों व कमेटी मेंबरों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि जल्द ही निर्वाचित सदस्यों के लिए कंपनी की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था शुरू होगी। प्रबंध निदेशक के साथ नई कमेटी का संवाद कार्यक्रम भी जल्द आयोजित किया जाएगा। यूनियन की प्राथमिकताओं में एलटीसी, टीए-डीए, और वेज रिवीजन के मुद्दे प्रमुख एजेंडे में हैं। इन विषयों पर शीघ्र प्रबंधन से वार्ता कर समझौता किया जाएगा। टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज के नेतृत्व में शुक्रवार को कई कमेटी मेंबरों न...