भभुआ, अगस्त 27 -- शहर में एकता चौक से लेकर सुखपाल गली तक पूरब और पश्चिम ओर दर्जनों ठेले पर बेचे जा रहे थे फल, सब्जी व खाद्य पदार्थ रोड जाम होने से राहगीरों व वाहनों को आने-जाने में हो रही है परेशानी नगर परिषद ने वेंडिंग जोन व निर्धारित स्थल पर कारोबार करने दिया है आदेश (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद ने वेंडिंग जोन व निर्धारित स्थल पर फल-सब्जी बेचने का निर्देश पहले से दे रखा है। इसको लेकर बीच-बीच में इसकी सूचना भी प्रसारित की जाती है। अतिक्रमण हटाने पर कुछ दिनों तक निर्देश का पालन होता है, लेकिन बाद में जहां-तहां ठेला लगाकर कारोबार शुरू कर देते हैं। फुटपॉथ, वेंडिंग जोन और निर्धारित स्थल की बात तो छोड़िए, बुधवार की शाम सड़क पर ठेला लगाकर व्यवसाय करते दिखे। इससे खासकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है। दु...