विकासनगर, जनवरी 11 -- नगर पालिका क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाने की कवायद लंबे समय से चल रही है, लेकिन आज तक वेंडिंग जोन नहीं बन पाए हैं। वेडिंग जोन न होने के कारण रेहड़ी-ठेली व्यापारी एनएच के किनारे अपनी ठेलियां खड़ी कर रहे हैं। इससे शहर में जाम की समस्या तो बढ़ ही रही है, साथ ही शहर की सूरत भी बिगड़ रही है। यहीं नहीं ठेली खड़ी करने को लेकर कई बार आपसी विवाद पैदा हो जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर विधायक तक कई बार वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन आज एक भी वेंडिंग जोन नहीं बन पाया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर इन्हें महीने में एक-दो बार हटा दिया जाता है। लेकिन स्थायी जगह न होने के कारण फिर से वह उसी जगह ठेली लगा देते हैं। शहर के फुटपाथ और सड़क किनारे रेहड़ी-ठेलियां लगने के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ...