नई दिल्ली, अगस्त 26 -- इन दिनों कारों में कई लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। जिसमें इंटीरियर को खूबसूरत बनाने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन और दमदार म्यूजिक सिस्टम लगाया जाता है। हालांकि, कारों में मिलने वाला एक फीचर ऐसा है जो दिखता नहीं है, लेकिन जब इनका इस्तेमाल किया जाता है तब वो कार के पूरे पैसे वसूल कर देता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वेंटिलेटेड सीट की। गर्मी के दिनों AC वेंट्स से मिलने वाली ठंडी हवा आपको सामने की तरफ से तो राहत देती है, लेकिन पीठ और नीचें की तरफ अक्सर पसीना आता है। वेंटिलेटड सीट आपको इन्हीं दो हिस्सों को ठंडा या गर्म करने का काम करती हैं। हम यहां पर आपको इस फीचर्स वाली 5 सबसे सस्ती कार बता रहे हैं।1. Renault Kigerकीमत: 9.15 लाख से शुरू रेनो काइगर अब भारत में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों वाली सबसे सस्ती कार है, क्योंकि 24 अगस्त को ल...