मोतिहारी, जून 10 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल के आईसीयू का वेंटिलेटर खराब है। गंभीर मरीज को भर्ती करने के बजाय रेफर किया जाता है। इसको लेकर बिहार नवयुवक सेना के बैनर के तले प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन नवयुवक सेना के संस्थापक व अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में किया गया। अनिकेत रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था चरमराने लगी है। आईसीयू में गंभीर मरीज के लिए चार बेड है। मगर दो बेड का वेंटिलेटर महीनों से खराब है। जिसके चलते आईसीयू में तीसरा गंभीर मरीज भर्ती नहीं किए जाता है। इसे रेफर कर दिया जाता है। जिसके चलते आम ग़रीब मरीज को निजी अस्पताल में इलाज बहुत महंगा पड़ता है। या यूं कहें कि बहुत गरीब मरीज इलाज के अभाव में मर जाते हैं। उन्होंने सीएस को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर एक महीने के अंदर आईसीयू का वेंटिलेटर ठीक नहीं हुआ तो नवयुवक सेना...