बदायूं, जून 8 -- वेंटिलेटर सपोर्ट न मिलने से जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती तीन नवजातों की शनिवार को मौत हो गई। वहीं,डॉक्टर सांस लेने में दिक्कत व वजन कम होने की वजह से नवजातों की मौत होना बता रहें हैं। साथ ही डॉक्टरं को कहना है कि तीनों नवजात प्री मेच्योर डिलीवरी के बाद पैदा हुए थे। जिसमें दो नवजातों का दातागंज क्षेत्र के समरेर सीएचसी पर जन्म हुआ था। जबकि तीसरी नवजात का जन्म महिला अस्पताल में हुआ था। जुड़वां नवजातों को समरेर सीएचसी से रेफर किया गया गया था। तीनों को गंभीर हालत में एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम न होने के कारण डॉक्टर ने तीनों को हायर सेंटर रेफर किया था। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजन नवजातों को हायर सेंटर नहीं ले जा सके। जिससे तीनों ने एक दिन में ही दम तोड़ ...