औरंगाबाद, जनवरी 11 -- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह स्थित वृहत बाल आश्रय गृह में रह रहे 11 वर्षीय एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चा लंबे समय से गंभीर और असाधारण बीमारी सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित था और बीते छह वर्षों से पूरी तरह बेड रिडेन अवस्था में था। वह शारीरिक और मानसिक विकास में अत्यधिक विलंब से पीड़ित था तथा चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ था। उसे केवल तरल और मैश किया हुआ भोजन दिया जाता था और विशेष सतर्कता के साथ उसकी देखभाल की जाती थी। बाल संरक्षण इकाई के डॉ सन्नी सिंह ने बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व यह बच्चा गया जिले में फल्गु नदी किनारे अज्ञात अवस्था में मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की पहल से उसे गया के बाल आश्रय गृह में रखा गया, जहां करीब साढ़े पांच वर्षों तक उसकी चिकित्सा और देखभाल होती...