नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Scorpio Weekly Horoscope, वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (26 अक्टूबर- 1 नवंबर , 2025): रिलेशनशिप में खुश रहें। वर्कप्लेस पर नए टास्क्स को अपनाएं ताकि प्रोफेशनल एक्सपेक्टेशंस को पूरा कर सको। हेल्थ में थोड़ी दिक्कतें रह सकती हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। लवर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं। काम पर नए टास्क्स लें और प्रोफेशनल तरीके से काम करें। लाइफ में तरक्की और प्रॉस्पेरिटी दिखेगी, लेकिन इस हफ्ते स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। लव राशिफल: इस हफ्ते लव अफेयर ज्यादा कम्युनिकेशन की डिमांड करेगा। कुछ बातों पर आप दोनों की राय अलग हो सकती है, लेकिन एक-दूसरे को अपने विचार रखने का स्पेस दें। फीमेल्स को इस हफ्ते एक से ज्यादा प्रपोजल मिल सकते हैं और हैरानी की बात यह होगी कि इनमें से एक प्रपोजल किसी दोस्त, को-व...