डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 4 -- Scorpio Horoscope 4 October 2025, वृश्चिक राशिफल: आज आप काफी फोकस्ड फील करेंगे। धैर्य बना रखें। आज सोच-समझकर ही कोई कदम आगे बढ़ाएं। कोई चुनौती आए तो शांत रहकर उसका हल निकालिए। छोटी-छोटी सफलता का जश्न मनाइए। वृश्चिक लव राशिफल: आज फीलिंग्स गहरी हो सकती हैं। क्लैरिटी के साथ पार्टनर से शांति से बात करें। ईमानदारी से बातचीत करेंगे तो रिश्ता मजबूत होगा। बिना जज किए हुए उन्हें सुनिए। छोटे-छोटे काम जैसे एक प्यारा सा मैसेज या छोटी सी मदद भी आज बहुत बड़ी बात होगी और पार्टनर को आपसे करीब भी करेगी। इससे पुराने शक भी मिटेंगे। अगर आप सिंगल हैं तो जल्दबाजी ना करें। धीरे-धीरे आगे बढ़ें। शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। धैर्य बनाए रखें। ये भी पढ़ें- रविवार को भूलकर भी ना पहनें इस रंग के कपड़े, नाराज हो जाते हैं सूर्य भगवान वृश...