डॉ. जे.एन. पांडेय, अक्टूबर 29 -- Scorpio Horoscope Today 29 October 2025 -रिस्क आपका साथी है। आपकी लवलाइफ में परेशानी रहेंगी। ऑफिस की जरूरतों को लेकर सेंसेटिव रहें। आर्थिक मामले भी आपके सामने आएंगे। रिलेशनशिप के मामलों को मिच्योरिटी के साथ संभालें। अपने खर्चों पर निगाह रखें, फालतू की चीजों पर पैसा खर्च ना करें। हेल्थ से जुड़े मामले भी रहेंगे।वृश्चिक लव राशिफल आपकी उपस्थिति आके रिलेशनशिप में पॉजिटिव औरा भी देगी और हील भी करेगी। अपने पार्टन के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट की भी प्लानिंग कर सकते हैं। इससे लवलाइफ खास होगी। वहीं कुछ लोगों की लवलाइफ में बहुत हलचल होंगी, अलग होने तक की नौबत आ सकती है। अपने लवर को नीचा ना दिखाएं। इस समय बहस ना करें, डिप्लोमेटिक तरीके से संभालें। आज कुछ रिलेशनशिप में दिक्कत होगी। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आप अलग-अलग...