उन्नाव, जून 19 -- चकलवंशी, संवाददाता। वृद्ध हत्याकांड में भतीजे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों पर केस दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भतीजे का आरोप है कि रुपये हड़पने के चलते मारपीट कर गला दबाकर चाचा की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम परिजनों ने शव का परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। माखी थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव के रहने वाले लाला राम बाजपेई मंगलवार को गांव निवासी आटो चालक निर्भय उर्फ भोंदू व बकतखेड़ा गांव निवासी दयाराम के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक बैंक से पीएफ का 30 हजार रुपये निकाला और तीनों एक ही आटो पर सवार होकर बकतखेडा गांव पहुंचे। जहां तीनों ने पार्टी की। मृतक लालाराम के भतीजे अनीस बाजपेई का कहना है कि नशे की हालत में आटो भिड़ गया। चाचा लालाराम पैदल ही घर आने के लिए निकल ...