पाकुड़, दिसम्बर 18 -- वृद्ध व असहायों के बीच उपासना मरांडी ने किया कंबल का वितरण महेशपुर, एक संवाददाता। महेशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम तेलियापोखर में कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास से संपन्न हुआ। जिसमें झामुमो की केन्द्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर उपासना मरांडी ने कहा कि झामुमो पार्टी शुरू से ही गरीब, असहाय एवं वंचित वर्गों की सेवा के लिए संकल्पित रही है। ठंड के इस मौसम में बुजुर्गों और बेसहारा लोगों की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार जनहित से जुड़े कार्य किए...