मैनपुरी, जनवरी 3 -- वृद्ध महिला के खेत पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं। महिला और उसके परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देकर वृद्ध महिला और उसके पुत्र तथा जेठ के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हमलावरों के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम अनूपपुर निवासी रामकली पत्नी रामपाल सिंह जाटव ने तहरीर देकर जानकारी दी कि वह 70 वर्षीय वृद्ध महिला है। ग्राम नगला जंगी निवासी संजीव यादव पुत्र दशरथ सिंह, दशरथ पुत्र गंगाराम यादव, रामकिशन पुत्र महाराज सिंह, आशा देवी पत्नी दशरथ सिंह उसके खेत की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और उसके खेत पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोपियों ने एक जनवरी को जातिसूचक गालियां दी और मारपीट करने लगे। उसे और उसके पुत्र मनोज, जेठ रघुनाथ से मारपी...