उरई, दिसम्बर 19 -- जालौन। सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के चक्कर में बाइक सवार सड़क पर फिसलकर घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर किया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी रामलला शुक्रवार की दोपहर किसी काम के चलते बाइक लेकर कोंच से जालौन की ओर आ रहे थे। जब वह बाइक लेकर भेंड के पास पहुंचे तभी भेंड के आगे सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने की कोशिश की। वृद्ध को बचाने की कोशिश में बाइक सड़क पर फिसलकर गिर गई और बाइक सवार रामलला सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हेलमेट न लगाए होने के चलते सिर में अधिक चोटें आईं। रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्था...