लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक बृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी 82 वर्षीय ओमप्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवारजन उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र ने गांव के ही विपक्षी पर संदेह जताते हुए तहरीर देखकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। एसओ सुनील मालिक ने बताया मृतक की मौत स्वाभाविक प्रतीत हो रही है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...