बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नयाबांस में 85 वर्षीय वृद्ध की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्राम नयाबांस निवासी विनय कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि बीते 29 सितंबर की रात गांव के ही अरविंद, केशव, खेमचंद, रूबी और माया हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर उनके घर के पास बने घेर में जबरन घुस आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर विनय कुमार के दादा बलवंत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। ...