कौशाम्बी, जून 7 -- चरवा थाना क्षेत्र के जुगवा मजरा पंसौर निवासी 60 वर्षीय गन्ना लाल यादव किसानी करते थे। गुरुवार की शाम वह साइकिल से धान का बीज लेने मूरतगंज बाजार गए थे। लौटते वक्त संदीपन घाट इलाके में मितवापुर मोड़ के समीप पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी थी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मामले में मृतक के बेटे रमेश कुमार यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...