प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- कुंडा। महेशगंज थाना क्षेत्र के दुबवापुर भैंसाना गांव निवासी आशीष कुमार सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 27 मई को करीब सुबह 11:45 बजे वह अपने नाना दुखीराम के साथ कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पुरवियन का पुरवा के पास सड़क किनारे पटरी पर खड़ा था। तभी बगैर नम्बर के ई-रिक्शा चालक तेज रफ्तार में आया और उसके नाना को टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गए। घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आशीष की तहरीर पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...