कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के सामने हाईवे पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने वृद्ध हरिश्चंद्र निवासी निजामपुर मोहम्मदपुर पुरैनी, पिपरी को रौंद दिया था। हादसे में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक के बेटे अर्जुन दिवाकर ने पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अर्जुन ने बताया कि उसके पिता बाहर से आ रहे थे। कल्यानपुर के सामने ढाबा पर खाना खाने के लिए वह हाईवे पार कर रहे थे, तभी हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...