प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- अजगरा, हिन्दुस्तान संवाद। वृद्ध की मौत के बाद परिजन दूसरे की जमीन पर शव दफनाने की जिद पर अड़ गए। ऐेसे में शव दिन भर पड़ा रहा। शाम को पुलिस और राजस्व टीम की पैमाइश के बाद कई जगह शव दफनाने को कहा गया लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए। ऐसे में शव दिन भर पड़ा रहा। लीलापुर थाना क्षेत्र के पूरे नेवाजी गांव निवासी 75 वर्षीय नन्हें खान का बुधवार शाम निधन हो गया। परिजन गुरुवार शाम शव दफन करने के लिए कब्र खोदने की तैयारी करने लगे। जमीन पर सफाई के दौरान ही गांव के महेश्वर, रामआसरे शुक्ला आदि लोग उसे अपनी जमीन बताते हुए शव दफनाने को विरोध करने लगे। सूचना पर लीलापुर पुलिस पहुंची और अधिकारियों को जानकारी दी। शाम को लालगंज नायब तहसीलदार वीरेंद्र मिश्र राजस्व टीम के साथ पहुंचे और जांच की तो पता चला कि वह जमीन महेश्वर शुक्ला आदि क...