सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर वृद्ध आश्रम में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सा टीम द्वारा आयोजित शिविर में आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धो के स्वास्थ्य की जांच करते हुए आवश्यक दवा का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर में डॉ. मनोज प्रताप डुंगडुंग, डॉ.अनुग्रह तिर्की के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर के संचालन में पीएलवी दीपक कुमार एवं वृद्धा आश्रम की इंचार्ज अनीता मिंज नेमहत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर डालसा की सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि प्राधिकार के द्वारा समय-समय पर शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...