सुल्तानपुर, जून 11 -- सुलतानपुर। जिले में वृद्धी पेंशन पाने वाले लाभार्थियों की संख्या एक लाख 17 हजार 499 है। समाजकल्याण विभाग हर साल की तरह इस साल भी पेंशन के लाभार्थियों को सत्यापन कराया गया। सत्यापन के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियो को लगाया गया था। वृद्धा पेंशन के सत्यापन में 2504 लाभार्थी मृतक पाए गए। जिला समाजकल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है। जून माह के अन्त तक पेंशन की बकाया किस्त शासन स्तर से खाते में भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...