मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के वृद्धा पेंशनधारियों को अब प्रखंड या पंचायत भवन के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब उनके घर पर डिजिटल सत्यापन कर उनकी परेशानी दूर की जा रही है। सरकार ने बीडीओ को पंचायत सचिव से सत्यापन कराने की जिम्मेदारी दी है। इस कार्य के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने विशेष अभियान के तहत 12 जून से 28 जून तक की समय सीमा निर्धारित की है। कोषांग के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में वर्तमान में छह योजनाओं को मिलाकर पांच लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं। सरकार ने इसमें इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन लाभुकों को प्रमुखता से सत्यापन कराना शुरू किया है। कतीपय कारण से लाभार्थियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है तो उनकी तकनीकी खामियों को मौके पर ही दूर किया जा रहा है। जिले के सभी 16 प्रखंड के बीडीओ को इस ...