अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़। नेत्रदान पखवाड़े में देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा सियाराम वृद्धाश्रम से दो व्यक्तियों का नेत्र व देहदान कराया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि वृद्धाश्रम से सूचना मिली कि दो वरिष्ठ सदस्य कमलेश व मोहनलाल का निधन हो गया है, उनका नेत्र व देहदान होना है। सूचना मिलते ही तत्काल श्रॉफ आई केयर वृंदावन से संपर्क किया। वहां के चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर दोनों का कॉर्निया निकाल मानवीय कार्य को अंजाम दिया। इसके साथ ही जेएन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के डॉ. जावेद ने पार्थिव शरीरों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। वृद्धाश्रम के अन्य सदस्यों ने भी संस्था की सदस्यता ग्रहण की। सचिव डॉ. जयंत शर्मा, डॉ. फजरुर रहमान, डॉ. असलम, डॉ. दिलशाद, सीपी मैसी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान...