मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा स्थित सर सीपीएन कॉलनी स्थित वृद्धाश्रम में रविवार को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता वयोश्रेष्ठ एचएल गुप्ता ने की। इस दौरान हुई विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने बुजुर्गों के संरक्षण के लिए बने कानून की जानकारी दी। कहा कि बुजुर्ग अपनी शिकायत पुलिस के साथ केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कर सकते हैं। वरिष्ठजन इसके माध्यम से कानूनी की जानकारी भी ले सकते हैं। इसपर सुबह 8 से रात 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नेशनल इमर्जेंसी नंबर 112 पर पुलिस को कॉल कर सकते हैं। मौके पर मंजू सिंह, प्रसून कुमार, अमरेन्द्र कुमार, आकांक्षा सिन्हा, आर्यमन साईं, आनंद भूषण मिश्रा आदि थे। धन्यवाद वृद्धाश्रम के संचालक सुनील कुमार ...