बदायूं, दिसम्बर 17 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया के वृद्धाश्रम में बरेली के शहीद भगत सिंह नेत्र चिकित्सालय द्वारा दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 107 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 25 मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। वहीं, जांच में 39 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए बरेली स्थित शहीद भगत सिंह नेत्र चिकित्सालय भेजा गया। शिविर का उद्घाटन अपर जिला सहकारी अधिकारी रामसमुझ ने फीता काटकर किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. वीरेश कुमार सिंह, डॉ. हरबंस सिंह, आकाश देवल, वेदव्यास शर्मा, सचिन कुमार, शिव गौड़, रामकिशोर शर्मा, आदर्श कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...