सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- लंभुआ, संवाददाता नौकरी छोड़ पर्यावरण बचाने कि मुहिम को लेकर एक युवक ने बीड़ा उठाया और सभी तहसीलों में पदयात्रा कर जाकर वृक्ष लगाने का काम कर रहे हैं। सुल्तानपुर के आशुतोष पांडे वंदे भारत पदयात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना कल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से उनके दो मित्र की मौत हो गई थी, जिसका उन्हें आघात पहुंचा। इसलिए वह दिल्ली में शिक्षा विभाग की नौकरी छोड़कर तय किया कि पूरे भारत में घूम कर वृक्ष लगाएंगे और पर्यावरण को शुद्ध बनाएंगे। जब ज्यादा वृक्ष लगेंगे तब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...