हरदोई, जुलाई 13 -- हरदोई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बावन व संकल्प 1000 के संयुक्त तत्वावधान में बावन बाजार में सत्ताइसवां वृक्ष भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पूजन से हुई। इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई तथा सभी ने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक विद्यानिधि मिश्र ने बताया कि पेड़ लगाना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी उसका संरक्षण भी है। उन्होंने लोगों से जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर पौधारोपण की अपील की। संकल्प 1000 के संयोजक श्यामजी गुप्ता ने कहा कि वृक्ष सेवा वास्तव में ईश्वरीय सेवा है। पीपल, बरगद, नीम जैसे पौधे केवल छाया ही नहीं देते बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्ष भंडारे में आम, जामुन, नीम, चितवन, पीपल सहित कई छायादार ...