हापुड़, जून 6 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बैकुंठ धाम का दर्शन कराया तो ब्रजवासियों ने अपने वृंदावन के सामने बैकुंठ धाम की छवि को कुछ भी मानने से इंकार कर दिया। गढ़ गंगानगरी की बागवाली कालोनी और पौराणिक मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुआं मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह कथा यज्ञ के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान सुनकर महिला बच्चों समेत सैकड़ों भक्तों की भीड़ भाव विहोर हो उठी। वृंदावन धाम से आए व्यास रुद्र कृष्ण ठाकुर और यश कृष्ण आचार्य ने प्रवचन करते हुए कहा कि ब्रजवासियों को भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बैकुंठ धाम का दर्शन कराया। परंतु ब्रजवासियों ने कहा कि हे कन्हैया हमारे वृंदावन के आगे तुम्हारा बैकुंठ धाम कुछ भी नहीं है। जिसका उल्लेख वृंदावन सो बन नहीं, नंदगांव सो गांव। बंसीबट सो वट नहीं, कृष्ण नाम...