लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता वृंदावन के सेक्टर आठ में शहीद पथ के नीचे स्थित अंडरपास के पास हादसे रोकने के लिए कई बदलाव किए जाएंगे। इसमें शहीद पथ की तरफ से उतर रहे रैंप की लंबाई बढ़ाया जाना और डिवाइडर को विस्तार दिया जाना प्रमुख है। अंडरपास के आसपास पर्याप्त रोशनी का इंतजाम भी किया जाएगा, ताकि दूर से आने वाले वाहनों को अंडरपास से निकलते वाहन स्पष्ट नजर आएं। सेक्टर आठ अंडरपास के पास हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने यहां बदलाव करने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने भी इसके लिए विभाग को पत्र लिखा था। नए बदलाव के तहत शहीद पथ से उतर रहे रैंप की लंबाई बढ़ाई जाएगी। इसे ड्रेन के पास तक ले जाया जाएगा, जिससे कि वाहनों के उतरने के दौरान अंडरपास से आ रहे वाहन चालक आसानी से देख सकें। इसकी लंबाई तीन से चार म...