राजीव अग्रवाल, अक्टूबर 5 -- यूपी के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन की अभिलाषा लेकर वृंदावन आने वाले भक्त अब सप्त देवालायों तक भी सुगमता से पहुंच सकेंगे। इसको लेकर वृंदावन में सप्त देवालय सर्किट विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इस सर्किट में भगवान श्री राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर हैं। अधिकांश मंदिर बांके बिहार मंदिर के पास हैं। योजना है कि श्रद्धालु सिर्फ बांके बिहारी के दर्शन करने ही न आएं, बल्कि इन देवालयों में भी दर्शन कर सकें। बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन वृंदावन के अति प्राचीन सप्त देवालयों में से कुछ देवालयों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश मंदिर आज भी बाहरी श्रद्धालुओं की नजरों से रह जाते हैं। बिहारी जी मंदिर के पास होने के बाद भी श्रद्धालु यहां तक नहीं पहुंच प...