गिरडीह, अगस्त 29 -- गिरिडीह। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार को 24 घंटे के अंदर उड़ाने एवं जान मारने की धमकी देने का गिरिडीह पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। वायरल वीडियो में धमकी देने वाले युवक को गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार द्वारा गठित एसआइटी टीम ने पटना जंक्शन से धर दबोचा। पुलिस न 24 घंटे के अंदर इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। पटना जंक्शन पर आरोपी गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अंकित कुमार मिश्रा उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा जब वह वृंदावन जाने के लिए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पुलिस पटना जंक्शन में पहुंचने में थोड़ा विलंब करती तो अंकित को पकड़ने के लिए पुलिस को और मशक्कत करनी पड़ती। गिरफ्तारी के बाद गुरूवार सुबह ...