मथुरा, दिसम्बर 31 -- वृंदावन के लिए बुधवार को नई 33केवी लाइन का शुभारंभ मुख्य अभियंता राजीव गर्ग ने विधि विधान एवं पूजा अर्चना के बीच किया। यह लाइन 132केवी पागल बाबा बिजलीघर से बनाई गई है। अब यहां सप्लाई के तीन सोर्स हो जाएंगे। इस नये 33केवी बिजलीघर के पास सप्लाई के तीन सोर्स हो जाएंगे। करीब पांच हजार उपभोक्ता बिजलीघर क्षेत्र में हैं। इससे बिजली आपूर्ति में और सुधार होगा। ब्रेक डाउन होने पर दूसरी लाइन एवं चौमुहां की लाइन से भी सप्लाई जोड़ी जा सकेगी। अभी यह बिजलीघर चौमुहां लाइन से चल रहा था। इस मौके पर एक्सईएन अनिल कुमार कपिल, एसडीओ वृंदावन संदीप वाष्र्णेय, जेई रवि मौर्या, जेई संजय गोला, पिंकू चौधरी आदि मौजूद रहे। एक्सईएन वृंदावन अनिल के अनुसार श्रीवृंदावन धाम बिजलीघर के लिए अब तीन सप्लाई के सोर्स हो गए हैं। मुख्य अभिंयता राजीव गर्ग के अनु...