मेरठ, जून 6 -- मेरठ। नौंचदी मेला पटेल मंडप में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। पटेल मंडप प्रभु राम और बांके बिहारी श्याम के भजनों से गूंज गया। शुभारंभ सहयक नगर अयुक्त शरद पाल, नरेंद्र राष्ट्रवादी और मेला समिति के सदस्यों ने किया। भजन गायिका अनन्या सिंह ने गणेश वंदना कर भजन संध्या का शुरू की। पायो जी मैने राम रतन धन पायो भजन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जय श्री राम के जयकारों के बीच पटेल मंडप गूंज गया। हे गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाऊ सैया से कर दो मिलनवा हाय राम भजन गाया। कभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना प्रभु जी चले आना भजन सुनाया। भगवान राम को समर्पित भजन रोम रोम में जो बस जाएं वही राम कहलाते है भजन सुनाया, भजन सुन श्रोता नाचने गाने लगे। भगवान कृष्ण की आराधना करते हुए भजन मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूडी बेचने आया। मंच पर...