बगहा, दिसम्बर 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय तृतीय पश्चिम चंपारण जिला स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को खेल भवन सह व्यायामशाला में किया गया। इस आयोजन के उद्घाटनकर्ता जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, सब इंस्पेक्टर श्वेताशाही, प्रतीक एडमिन अध्यक्ष वूशु संघ, सचिव आलोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उसके उपरांत राष्ट्रीय खिलाड़ी अरशद खान एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी बसंत कुमार के द्वारा डेमोंसट्रेशन दिया गया। इस प्रतियोगिता के हिट जज के रूप में आलोक कुमार असिस्टेंट हेड जज शशि भूषण झा,दुर्गा शंकर,शहरयार गनी, प्लेटफॉर्म रेफरी अभिषेक कुमार रहे। इस प्रतियोगिता का पहला मैच 32 किलो भार वर्ग में शौर्य कुमार गोल्ड मेडल,नोमान अंबर रजत पदक, कार्तिक राज कांस्य पदक, 52 किलो भार वर्ग मे अरशद खान गोल्ड मेडल देवर्ष कुमार रजत पदक अभिनव आनंद कांस्य ...