दरभंगा, दिसम्बर 20 -- दरभंगा। वुडबाईन मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हर्षोल्लास से हुई। बच्चों की आकर्षक झांकियों एवं विविध खेल प्रतियोगिताओं ने अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्रम रहीं। उनका विद्यालय की प्राचार्या डॉ. नसरीन नवाब ने स्वागत किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रिंग ड्रिल, पिरामिड, योगा एवं विभिन्न दौड़ों सहित कई प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। विद्यालय को बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...