दरभंगा, दिसम्बर 21 -- दरभंगा। अल्लपट्टी स्थित वुडबाईन मॉडर्न स्कूल के आकर्षक प्रांगण में सीनियर वर्ग की वार्षिक दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में के.एस.एस. विश्वविद्यालय, दरभंगा के शिक्षा शास्त्र निदेशक डॉ. घनश्याम मिश्रा उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. नसरीन नवाब एवं निदेशिका नुस्तरन सादिक के निर्देशन में कार्यक्रम सफल रहा। 100 मीटर रेस, ऑरेंज रेस, स्लो साइकिल व हरडल रेस प्रमुख आकर्षण रहे। आदीबा इसरार गर्ल्स तथा आदील नौशाद बॉयज चैंपियन बने, जबकि कार्मेल हाउस विजेता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...