नई दिल्ली, जुलाई 6 -- 30 से 35 हजार रुपये की रेंज में वीवो और सैमसंग इंडियन यूजर्स को दो जबर्दस्त स्मार्टफोन- Vivo V50 5G और Samsung Galaxy A36 5G ऑफर कर रहे हैं। दोनों फोन शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आपको 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा रहा है। डिवाइसेज में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और तगड़ा प्रोसेसर भी मौजूद है। दोनों फोन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप इनमें से कोई एक खरीदना चाहते हैं, तो पहले जान लेते हैं इन डिवाइसेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।डिस्प्ले वीवो V50 में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A36 6.7 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन क...